मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल में प्रख्यात शिक्षण विशेषग्यों द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग आरंभ

मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में प्रख्यात शिक्षण विशेषग्यों द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग आरंभ

लोकहित माइनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल गंगानगर अकोला में १ जून २०२४ शनिवार से माननीय शिक्षण विशेषग्यों द्वारा टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग का आरंभ शाहबाबू एजुकेशन सोसाइटी के सीईओ माननीय डॉ इसहाक राही द्वारा किया गया।

प्रमुख अतिथी के रूप मे इसहाक राही ने आपने ज्ञानवर्धक व्याख्यानं से टीचर्स  का मार्गदर्शन किया। डॉ इसहाक राही को  शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया। सभी टीचर्स ने प्रशिक्षण मे उत्साह पूर्वक भाग लिया। 

मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में प्रख्यात शिक्षण विशेषग्यों द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग आरंभ

संस्था के अध्यक्ष एमबीएल अरब,  वित्त संचालिका डॉ. कनीज़ आयशा अरब ,  स्कूल के सीईओ अज़मत अली देशमुख , प्रधानाध्यापिका शबाना आसिफ शेख, इंचार्ज शाहीना अंजुम, , इन्चार्ज निखत शेख,नवाज़ शरीफ ने टीचर्स का मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया। स्कूल के सी ई ओ अज़मत अली देशमुख ने सभी टीचर्स को स्टेशनरी किट भेंट की।

मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल में प्रख्यात शिक्षण विशेषग्यों द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग आरंभ

कार्यक्रम को सफल बनाने में सलीमदेशमुख, हसन अनस, महेश जंजाळ, मदीहा फातिमा, मेहविश सैयद, इबतेसाम मारिया, दीपिका साबळे, कौसर फातिमा इबतेसाम  जवेरीया, मिस्बाह ईरम, परवेज़ शाह,शेख हनीफ, अल्फिया महिन, शेख अहमद, अतूफा खान, मीरा ढ़ोकने, अरशिन परवीन, मुफती अज़हर अहमद, जितेंद्र दामोदर आदि शिक्षक एवं शिक्षतर कर्मचारीयों ने अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन निखत फरहीन ने किया । आभार प्रर्शन शबाना आसिफ शेख ने किया।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url