जल संकट वाले गांव की महिलाओं ने बच्चू कडू की कार को रोका

जल संकट वाले गांव की महिलाओं ने बच्चू कडू की कार को रोका
अकोला न्यूज : बारुल्या के कई गांवों में जलसंकट की समस्या विकराल हो गई है, उगवा, पालोदी, आगर और आसपास के गांवों में भी जलसंकट उत्पन्न हो गया है और महिलाएं जलसंकट के मुद्दे पर आक्रामक हो गई हैं। 

पूर्व पालकमंत्री बच्चू कडू को एक कार्यक्रम में पालोदी जाते देख पालोदी गांव की महिलाओं ने उनकी चारपहिया गाड़ी रोकी और पानी की कमी की समस्या दूर करने की मांग की। खंभोरा गांव में पिछले एक महीने से पीने का साफ पानी नहीं है।

कई बार संबंधितों के साथ ही ग्राम सेवकों व जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।  इसी दौरान विधायक बच्चू कडू एक कार्यक्रम के लिए अकोला तालुका के पालोदी गांव जा रहे थे। 

इस बीच उग्गा फाटा पर पानी की कमी वाले गांव की महिलाओं ने इन्हें रोकने और पानी की कमी की समस्या का समाधान करने की मांग की।  

विधायक ओमप्रकाश उर्फ ​​बच्चू कडू ने कलेक्टर अजीत कुंभार को फोन कर खंबोरा गांव में पानी की कमी की जानकारी दी और बताया कि पीने का पानी नहीं होने से ग्रामीणों और महिलाओं को जंगल में भटकना पड़ रहा है। बच्चू कडू ने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि पेयजल टैंकर अस्थाई तौर पर शुरू किये जायें।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url